बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) और नवादा पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव से कुल 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों को भी जब्त किया है. इसके साथ ही इनके पास से तीन महिला डांसरों को भी हिरासत में लिया गया है जो दिल्ली की हैं.
वारसलीगंज थाने में नवादा एसपी अमरीश राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़े गए अपराधियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर इन्हें पकड़ा गया जिसमें इओयू की भी मदद ली गई है.
कुख्यात साइबर अपराधी ज्योतिष कुमार को पूरे गिरोह के साथ चाचा के निर्माणाधीन मकान में पार्टी करते हुए पकड़ा गया. छापेमारी के क्रम में उस मकान से पार्टी करते हुए 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के पास से 17 मोबाइल, 2 लैपटॉप ,19 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, कार्ड स्वाइपिंग मशीन, 70 पन्नों में ग्राहकों से जुड़े हुए दस्तावेज के साथ 1 लाख 15 हज़ार रुपए नकद भी बरामद किया है.
सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. फिलहाल इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
नवादा एसपी अमरीश राहुल ने बताया की 11 और 12 फरवरी को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा प्रदेश भर में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई पटना की एक टीम साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नवादा आई थी.
टीम के पास साइबर अपराधियों से संबंधित सूचना उपलब्ध थी, सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस टीम का गठन किया गया और सफलतापूर्वक सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. (इनपुट - प्रतीक पांडे)