अक्सर विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत आने की उनकी मंशा पर निशाना साधा है. फुलवारी शरीफ में एक कार्यक्रम के दौरान मांझी ने कहा कि अमेरिका ने कभी हिंदुस्तान का साथ नहीं दिया है. ऐसे में पहले यह पता करना चाहिए कि ओबामा भारत आए क्यों हैं.
इमारते शरिया के एकदिवसीय तलमी इजलास में पहुंचे जीतन राम मांझी ओबामा के साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा. अमेरिकी दौरे की बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अमेरिका सबसे शक्तिशाली देश और ओबामा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं, लेकिन इंडिया किसलिए आए हैं, मालूम नहीं. अमेरिका ने कभी हिंदुस्तान का साथ नहीं दिया. यदि इस बार साथ देने की बात कहते हैं, तो धन्यवाद. संकट की घड़ी में पश्चिमी देश साथ नहीं देता, पूर्वी देश ही साथ देता है.'
दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर की घटना के बहाने सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, 'बाहरी लोग बिहार को बर्बाद करने में जुटे हैं. मुजफ्फरपुर की घटना उन्हीं लोगों की साजिश है.'