scorecardresearch
 

JDU का पलटवार- अगले चुनाव में RJD के एक भी विधायक नहीं जीतेंगे

बिहार में अलगाव होने के बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है और सत्तारुढ़ पार्टी का दावा है कि लालू की पार्टी को अगले चुनाव में एक भी विधायक जीत नहीं आएंगे.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ जदयू का कहना है कि तेजस्वी की यह सारी कवायद फेल हो जाएगी क्योंकि अगली बार बिहार की जनता उनके किसी भी विधायक का रिन्यूवल नहीं करेगी.

जदयू के तरफ से आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल का नया नामकरण भी किया गया और कहा गया कि अब इस पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय जंगलराज दल' हो गया है. साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि अगली बार बिहार की जनता आरजेडी के विधायकों का मौका नहीं देगी और सभी 80 विधायकों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में लालू के दोनों विधायक बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव का भी जनता रिन्यूवल नहीं करेगी.

Advertisement

वहीं अपनी न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटूराम होने का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि अगर राजनीति में किसी को सबसे ज्यादा बार पलटने के लिए नोबेल प्राइज दिया जाना चाहिए तो वह हैं नीतीश कुमार.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश का ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि उन्होंने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के साथ कभी न कभी गठबंधन कर सरकार चलाई है.

दूसरी ओर, तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू ने कहा, 'तेजस्वी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके माता-पिता लालू-राबड़ी ने अपने 15 साल के शासनकाल के दौरान बिहार को जातिवाद की आग में झोंक दिया था और घटिया शासन प्रणाली के लिए किसी पुरस्कार की व्यवस्था दुनिया में किसी कोने में अगर होगी तो वह लालू-राबड़ी को ही मिलेगा.

सत्तारुढ़ जदयू ने एक बार फिर कहा कि अपनी न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने अब तक बिहार की जनता को अपने बेनामी संपत्ति के स्त्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement