scorecardresearch
 

JDU का शरद पर तंज, चरवाहा विद्यालय जाते ही करने लगे हेराफेरी

14 अगस्त को लिखी चिठ्टी में उन्होंने 25 अगस्त को चुनाव आयोग के सामने अपने को असली जनता दल यू का दावा पेश करने का जिक्र भी कर दिया. अब सवाल उठता है कि 14 अगस्त को लिखी चिठ्ठी में उन्होंने 25 अगस्त का जिक्र कैसे कर दिया?

Advertisement
X
नीतीश कुमार और शरद यादव
नीतीश कुमार और शरद यादव

जनता दल यू (JDU) ने शरद यादव पर जोरदार तंज कसा है. JDU शरद यादव पर हेराफेरी का आरोप लगाया है. JDU ने कहा कि आरजेडी की संगति में आते ही शरद यादव हेराफेरी करने लगे. JDU के बागी राज्यसभा सांसद शरद यादव ने जनता दल यू के सांसद कोशलेन्द्र कुमार को चिठ्ठी लिखी है.

14 अगस्त को लिखी चिठ्टी में उन्होंने 25 अगस्त को चुनाव आयोग के सामने अपने को असली जनता दल यू का दावा पेश करने का जिक्र भी कर दिया. अब सवाल उठता है कि 14 अगस्त को लिखी चिठ्ठी में उन्होंने 25 अगस्त का जिक्र कैसे कर दिया? जनता दल यू ने 11 अगस्त को शरद यादव को पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया था.

कौशलेन्द्र कुमार लोकसभा में पार्टी के नेता है और शरद यादव के हटने के बाद बैठक बुलाने का अधिकार उन्हें ही है. कौशलेन्द्र कुमार ने बैठक बुलाकर शरद यादव को संसदीय दल के नेता पद से हटाने के फैसले की जानकारी राज्यसभा के सभापति को दे दी. इसी के जवाब में शरद यादव ने 14 अगस्त को कौशलेन्द्र कुमार को पत्र लिखा और उसमें 25 अगस्त को चुनाव आयोग से मिलकर सारी बातें स्पष्ट करने की बात भी लिख दी.

Advertisement

जनता दल यू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शरद यादव जब से लालू प्रसाद यादव के चरवाहा विद्यालय में गए हैं, तब से उनका ये हाल हुआ है. उम्र का असर तो है ही, साथ में संगति का असर भी साफ दिख रहा है.

 

Advertisement
Advertisement