scorecardresearch
 

सर, ना मच्छरदानी मिली और ना चादर... अस्पताल में भर्ती मरीज की बात सुन DM ने पलटकर पूछ लिया ये सवाल

डीएम सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. तभी एक शख्स ने डीएम को आवाज देते हुआ कहा- सर, यहां बेड पर चादर, मच्छरदानी आदि नहीं मिलता है और ना डॉक्टर राउंड पर आते हैं. ये सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक पड़े. लेकिन इसके बाद डीएम ने जो जवाब दिया वो भी कम नहीं था. 

Advertisement
X
मुंगेर के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे जिलाधिकारी
मुंगेर के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे जिलाधिकारी

Bihar News: बिहार के मुंगेर में डीएम नवीन कुमार सदर अस्पताल में बने नवनिर्मित प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. उद्घाटन के बाद डीएम ने बारी-बारी से सभी वार्डों का जायजा लिया. वो महिला और डेंगू वार्ड भी पहुंचे, जहां डीएम के आगमन से पूर्व अस्पताल में चादर आदि की मुकम्मल व्यवस्था कर दी गई थी. इसी दौरान एक शख्स ने डीएम को आवाज देते हुआ कहा- सर, यहां बेड पर चादर, मच्छरदानी आदि नहीं मिलता है और ना डॉक्टर राउंड पर आते हैं. ये सुनकर सभी लोग चौंक पड़े. लेकिन इसके बाद डीएम ने जो जवाब दिया वो भी कम नहीं था. 

दरअसल, डीएम नवीन कुमार शख्स की शिकायत सुनकर पलटे और उससे पूछने लगे- डेंगू कैसे फैलता है बताइए? इसपर खुद को जेडीयू कार्यकर्ता बता रहे मुन्ना मंडल ने कहा- मुझे नहीं पता कैसे डेंगू फैलता है. इसके बाद डीएम ने दूसरे लोगों को बुलाया और कहा कि इनको बताइए कि डेंगू कैसे फैलता है. फिर डीएम ने खुद भी लोगों को डेंगू के बारे में जानकारी दी. 

इसके बाद डीएम नवीन कुमार ने संबंधित एएनएम को बुलवाया और पूछा कि मरीजों को चादर क्यों नहीं देते हैं? तो एएनएम ने बताया कि चादर गंदा था इसकी वजह से नहीं दिया गया. इस बीच भर्ती मरीज के बेड पर चादर की व्यवस्था करा दी गई. आखिर में डीएम ने ब्लड बैंक आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सिविल सर्जन को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. 

Advertisement

बढ़ते जा रहे हैं डेंगू के केस 

बता दें कि मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके कारण अब जिले में एलाइजा टेस्ट में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. बीते मंगलवार को जिले में डेंगू के कुल 12 मरीज पाए गए. जबकि, 30 मरीज अभी भी एडमिट हैं. इसी के चलते मुंगेर डीएम नवीन कुमार के आदेश पर जिला स्वास्थ विभाग ने 60 बेड वाला हर सुविधा से लैस डेंगू वार्ड बनाया है. 

अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम नवीन कुमार

डीएम ने बताया की प्रत्येक शिफ्ट में एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स के अलावा ट्रेनी पारा मेडिकल के छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई है. पहले दिन 7 संभावित मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि पहले से डेंगू संभावित 23 मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्होंने आगे बताया कि अब जो भी डेंगू के नए मरीज आएंगे सभी को फैब्रिकेटेड अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा, जहां मरीजों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. 

सभी बेड पर मच्छरदानी के साथ दवा, जांच के साथ आरओ का शुद्ध पानी और शौचालय का समुचित प्रबंध मरीज व परिजनों के लिए किया गया है. डेंगू के रोकथाम और बचाव के तरीकों का भी जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. एक टीम का भी गठन किया है, जिसमें पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों को लगाया गया है. ताकि जहां-जहां पानी जमा हो, जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हों वहां जाकर लोगों को डेंगू के बारे में जानकारी दी जा सके. साथ ही उस जगह पर रोकथाम कार्य किया जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement