बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात मामले में सफाई दी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'नीतीश से मेरे निजी संबंध हैं, मैं जब भी पटना आता हूं नीतीश से मुलाकात करता हूं, उनसे मेरी ये पहली मुलाकात नहीं है.'.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो अपनी दोस्ती , परिवारिक मित्रता को किसी राजनीतिक कसौटी पर नहीं उतारना चाहते हैं. शुत्रघ्न सिन्हा से ने कहा, 'मैं बिहार के सीएम पद की रेस में नहीं हूं. सीएम बनने की न मुझमें इच्छा है न ही अपेक्षा. पार्टी जो भूमिका देगी, उसे निभाने के लिए तैयार हूं.'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं बीजेपी में पहली और शायद आखिरी बार शामिल हुआ हूं. मैं पार्टी में तब शामिल हुआ था, जब दो सीटें थीं. मैं बीजेपी में शामिल था और रहूंगा.'
नीतीश की तारीफ के मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं बिहार का हूं, अगर अपने सीएम की तारीफ नहीं करूंगा, तो क्या किसी और के सीएम की करूंगा.'
Tareef karna buri baat nhi,Mai Bihari Babu,mai Bihar ka, mai apne CM ki tareef nhi karunmga to kya kisi aur ke CM ki tareef karunga? S Sinha
— ANI (@ANI_news) July 26, 2015