बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बचाव में उतर आए हैं. उनका कहना है कि विरोध करने वालों को पहले फिल्म देखनी चाहिए.
शत्रुघ्न ने यहां एक मैगजीन के कवर लॉन्च पर कहा, 'मेरा विरोध करने वाले विनम्र अनुरोध है कि फिल्म देखने से पहले ऐसी प्रतिक्रिया न दें. मेरे और सलमान के परिवार में बहुत अच्छी दोस्ती है और जब मैंने ही फिल्म नहीं देखी, तो विरोध करने वाले कैसे फिल्म देखने का दावा कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'जहां तक मुझे पता है, तो 'बजरंगी भाईजान' कमर्शियल फिल्म होने के साथ बहुत अच्छी फिल्म है. यहां तो नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों को भी नहीं बख्शा गया, उनके खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं.'
कबीर खान डायरेक्टेड 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को ईद पर रिलीज हो रही है. इसमें करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. गौरतलब है कि फिल्म के नाम और कहानी पर कुछ धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है और वे इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.
इनपुट: IANS