ललित मोदी को ट्रैवल वीजा दिलाने के संबंध में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा,
'मर्डर, झूठे एनकाउंटर, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों के 'अच्छे दिन' आए हैं, अमित शाह से लेकर रामदेव और ललित मोदी तक. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को
अपनी मौन स्वीकृति दी है.'
ACHHE DIN for all accused of murder false encounter money laundering FEMA from Amit Shah to Ramdev to Lalit Modi. PM silent. मौंन स्वीकृति !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 15, 2015
'BJP की लड़ाई का शिकार हुई सुषमा'
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'सुषमा स्वराज भी बीजेपी की आंतरिक लड़ाई का शिकार हो सकती है, लेकिन
मामला अब सबके सामने है. मैं सुषमा से अपील करता हूं कि वो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें.'