scorecardresearch
 

Bihar: अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप, परिजनों ने की DNA टेस्ट कराने की मांग

Bihar News: पटना के अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला सामने आया है. जहां एक परिवार नालंदा का रहने वाला है, जबकि दूसरा परिवार छपरा का रहने वाला है. परिजनों ने दोनों बच्चे की डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप
अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप

बिहार का राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप लगा है. जिसको लेकर अब परिजनों ने डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है.
 
पटना के श्रीनिवास अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. कहा गया कि प्रसूता ने लड़के को जन्म दिया था, जिसे दूसरी महिला से जन्मी लड़की से बदल दिया गया है.

इस मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. डॉक्टर और नर्सिंग होम पर पैसे लेकर बच्चे बदलने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, नर्सिंग होम और दूसरे पक्ष का कहना है कि जो इल्जाम लगाया जा रहा है वो गलत है.

पुलिस के अनुसार, जूली कुमारी ने 5 सितंबर की सुबह शिशु को जन्म दिया, जबकि रूबी कुमारी को 4 सितम्बर की रात 10 बजे के करीब बच्चा हुआ है. जूली कुमारी के परिजन बच्चा बदलने का आरोप लगा रहे हैं. एक परिवार नालंदा का रहने वाला है, जबकि दूसरा परिवार छपरा का रहने वाला है.

इस मामले में कंकड़बाग थाना की पुलिस जब अस्पताल पहुंची और छानबीन की तो पाया गया कि अस्पताल के अंदर लगा CCTV का स्टोरेज सिस्टम खराब है.

इस मामले में कंकड़बाग थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर एस चौबे ने अस्पताल प्रबंधन और परिजनों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जब तक डीएनए टेस्ट का रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक दोनों परिजनों के शिशु अभी इसी अस्पताल में रहेंगे. कानूनी प्रक्रिया के तहत टेस्ट के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement