scorecardresearch
 

बिहार में झमाझम बारिश, मौसम सुहावना

बिहार की राजधानी पटना सहित कई इलाकों में शुक्रवार की रात हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. पटना और इसके आसपास के कई इलाकों में शनिवार की सुबह भी आकाश पर बादल छाए रहे.

Advertisement
X

बिहार की राजधानी पटना सहित कई इलाकों में शुक्रवार की रात हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. पटना और इसके आसपास के कई इलाकों में शनिवार की सुबह भी आकाश पर बादल छाए रहे.

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश पटना में 8.6 मिलीमीटर रिकार्ड की गई, जबकि गया में 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शनिवार को पटना और गया में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि भागलपुर में 21.8 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ए.क़े सेन ने बताया कि राज्य में पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने की वजह से ही बारिश हो रही है. अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में सुहावना मौसम बने रहने की सम्भावना है.

Advertisement
Advertisement