मौसम के तल्ख मिजाज ने बिहारवासियों को परेशान कर रखा है. अषाढ़ के महीने को मूसलाधार बारिश का महीना माना जाता है लेकिन ये पूरा बीत गया और धरती प्यासी ही है. चार जून को सावन भी आ जाएगा लेकिन काले बादलों का अब तक कोई पता नहीं है. वैसे मौसमविदों के मुताबिक अगले 48 घंटे में बारिश की सम्भावना बनी हुई है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया में 28.7 डिग्री, पूर्णिया में 27.1 डिग्री
और भागलपुर में भी इतना ही तापमान दर्ज किया गया. रविवार को पटना में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री जबकि गया में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसमविदों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रवाह बन रहा है, जिसके बिहार की तरफ बढ़ने की सम्भावना है. अगर ये बिहार की ओर बढ़ता है तो अगले 48 घंटे के दौरान बिहार में झमाझम बारिश की स्थिति बनेगी.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के सहायक निदेशक ए. के. सेन ने बताया कि बिहार में 31 जून की अवधि तक मात्र 90 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि यहां औसतन 155 से 160 मिलीमीटर बारिश होती है.