scorecardresearch
 

बिहार: दूल्हे ने रिसेप्शन पार्टी में पहनी फौज की वर्दी, स्टेज पर भी आर्मी के जवान दिखे तैनात

शादी और रिसेप्शन के खास मौके पर दूल्हा और दुल्हन आमतौर पर स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं. हाजीपुर में हुए रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा सेना की वर्दी पहना हुआ दिखाई दिया. इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे. दूल्हा सेना में कैप्टन के पद पर तैनात है.

Advertisement
X
फौजी ने वर्दी में किया शादी का रिसेप्शन
फौजी ने वर्दी में किया शादी का रिसेप्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिसेप्शन में पहुंचे राजनीति के कई दिग्गज
  • सेना के बैंड की धुन ने लोगों का बढ़ाया उत्साह
  • फौजी ने वर्दी में किया शादी का रिसेप्शन

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. जिसे वो सालों साल याद रख सकें. बिहार के हाजीपुर में एक ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां पर कैप्टन शिखर गगन ने अपनी शादी के रिसेप्शन में सेना की वर्दी पहनी. यह रिसेप्शन पार्टी कई मायनों में बेहद खास थी. यह रिसेप्शन पार्टी राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे बेटे की थी. दूल्हा सेना में कैप्टन है और दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी, जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए खास लोग भी पहुंचे थे.

भारतीय सेना में तैनात कर्नल मनमोहन ने बताया की यह रिवाज अग्रेंजों के समय से चला आ रहा है. अधिकारियों को तय राशि पर सेना का बैंड उपलब्ध कराया जाता है. इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे. जिनमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल थे.

फौजी ने वर्दी में किया शादी का रिसेप्शन
फौजी ने वर्दी में किया शादी का रिसेप्शन

 

कैप्टन शिखर गगन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के प्रति जो उनकी जवाबदेही है, उसको पूरा करने में कहीं न कहीं समाज छूट जाता है. बावजूद इसके यहां के लोगों ने समय निकाल कर हमें आशीर्वाद और सहयोग दिया जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा. 


 

Advertisement

Advertisement
Advertisement