scorecardresearch
 

Bihar Crime: बंदूक लहराई, धमकी दी और... जमीनी विवाद में फौजी दादा ने पोते को मार दी गोली

Bihar Crime: हाजीपुर में रास्ते और जमीनी को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग दादा ने पोते को गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की. आरोपी दादा का हत्या से पहले दोनाली बंदूक लहराते और धमकी देते हुए का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
दादा ने पोते को मारी गोली
दादा ने पोते को मारी गोली

बिहार के हाजीपुर से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां फौजी दादा ने अपने पोते की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर यह वारदात हुई. आरोपी दादा का हत्या से पहले दोनाली बंदूक लहराते और धमकी देते हुए का वीडियो सामने आया है.

यह मामला महनार थाना क्षेत्र के चकमगोला इलाके का है. परिवार में जमीन के एक टुकड़े को लेकर झगड़ा था. शुक्रवार सुबह इसी बात पर विवाद हुआ और फौजी बुजुर्ग दादा दिनेश सिंह ने अपने पोते विक्रम कुमार को धमकाया और कहा कि गाली दी तो गोली मार देंगे. इस पर बात इतनी बढ़ गई कि दादा अपनी दो ली बंदूक से पोते को गोली मार दी. 

फौजी दादा ने गोली मारकर पोते की हत्या की

वायरल वीडियो में दिनेश प्रसाद सिंह गोली मारने की बात कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की सुबह विक्रम कुमार शौच के लिए जा रहा था, इसी दौरान दिनेश प्रसाद सिंह ने उसके सीने में एक गोली मार दी. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.

Advertisement
विक्रम कुमार (फाइल-फोटो)
विक्रम कुमार (फाइल-फोटो)

 

पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग दादा को किया गिरफ्तार

वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हत्यारे दादा को गिरफ्तार कर उनकी लाइसेंसी दोनाली बंदू को जब्त किया. इस मामले पर एसडीपीओ प्रितेश कुमार ने बताया कि जमीन और रास्ते के विवाद में विक्रम कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी दिनेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement