scorecardresearch
 

बिहार: पंचायत चुनावों को लेकर अलर्ट पर गोपालगंज पुलिस, तैयार हो रही है अपराधियों की लिस्ट

बिहार में पंचायत चुनावों को लेकर गोपालगंज पुलिस अलर्ट पर है. जिले के सभी सीमावर्ती थानों को इस बारे में अलर्ट कर दिया गया है. गोपालगंज डीएम और एसपी ने यूपी के देवरिया और कुशीनगर जिले के डीएम और एसपी के साथ बैठक की है.

Advertisement
X
बिहार-यूपी की सीमाओं पर भी रखी जा रही है नजर.
बिहार-यूपी की सीमाओं पर भी रखी जा रही है नजर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
  • बॉर्डर पर चौबीस घंटे रहेगी चौकसी
  • देवरिया-कुशीनगर के कप्तान भी एक्टिव

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही गोपालगंज पुलिस भी पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट पर है. जिले के सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं गोपालगंज डीएम और एसपी ने यूपी के देवरिया और कुशीनगर जिले के डीएम और एसपी के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान अपराध और अपराधी तत्वों से जुड़े लोगों की सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा गोपालगंज पुलिस यूपी से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की गहन तलाशी शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव में शराब की तस्करी को लेकर भी पुलिस अलर्ट पर है.
 
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गोपालगंज का विजयीपुर, भोरे, कटेया, कुचायकोट का इलाका यूपी से सटा हुआ है. यहां पर यूपी से अवांछित और आपराधिक किस्म के लोग गोपालगंज में आ सकते हैं या बिहार के वांछित अपराधी यूपी में जा सकते हैं.

बिहार: पंचायत चुनाव के दौरान कर्मचारियों की हुई मौत, तो 30 लाख की मदद देगी सरकार 

देवरिया-कुशीनगर पुलिस के साथ बैठक

अपराध को रोकने के लिए गोपालगंज प्रशासन ने देवरिया और कुशीनगर पुलिस के साथ एक समीक्षा बैठक की बुलाई. बैठक में सूचना का आदान प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिससे दोनों तरफ से आपराधिक किस्म के लोगों पर नकेल कसी जा सके.

Advertisement

तैयार हो रही है अपराधियों की सूची

एसपी ने कहा अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायतवार और वार्वार दबंगों और अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे गुंडा रजिस्टर में उनका नाम दर्ज किया जा सके. इसके अलावा सीसीए की कार्रवाई को लेकर भी डीएम को पत्र लिखा जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement