
बिहार के सासाराम में बड़ा हादसा हो गया. यहां मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ. हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं. राहत और बचाव में कई टीमें जुट गई हैं.
मालगाड़ी खाली थी, इसके 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी मुगलसराय से गया की ओर जा रही थी. इस हादसे के बाद अप एंड डाउन दोनों सेवाएं बाधित हो गईं. बताया जा रहा है कि रेल मार्ग शुरू होने में 6-7 घंटे का समय लगेगा. हादसे की वजह की जांच की जा रही है. इस हादसे में ट्रैक को साफ करने के दौरान एक कर्मचारी जख्मी भी हो गया. सासाराम हॉस्पिटल में उसे एडमिट कराया गया है.

हादसे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें हादसे की भयावहता को देखा जा सकता है. हादसे के चलते कई एक्सप्रेस, मेल ट्रेनें सासाराम, गया, भभुआ स्टेशन पर रुकी हुई हैं. कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. पंडित दीनदयाल रेलखंड के डीआरएम राजेश कुमार पांडे भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि रेल लाइन चालू करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है.

गया-हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेने प्रभावित
हादसे के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट पर कई ट्रेनों के पहिए जहां की तहां थम गए. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि रूट फिर से शुरू हो सके.
ये ट्रेनें प्रभावित -
1- 12311 कालका मेल
2- 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
3- 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस
4- 12321 हावड़ा मुंबई मेल
5- 13009 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस
6- 12260 बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस
7- 12444 आनंद विहार हल्दीया एक्सप्रेस
8- 03360 वाराणसी बरकाकाना पेसेंजर
