scorecardresearch
 

गाड़ी पर 'POLICE', साथ में किन्नर और... ऐसे लूट की वारदात अंजाम देता था गिरोह

पटना सिटी पुलिस ने लूटपाट के मामले में एक किन्नर समेत उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगाकार घूमता था और वारदात को अंजाम देता था. इस गिरोह के सदस्य पकड़ी गई किन्नर के साथ शारीरिक संबंध बनाते थे. पुलिस से बचने के लिए किन्नर को महिला की तरह तैयार करके साथ रखते थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के पटना में सिटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक लुटेरी किन्नर और उसके गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 44 मोबाइल, कारतूस और स्कॉर्पियो गाड़ी बारामद हुई है. पुलिस पूछताछ के दौरान एक आरोपी शाहिद ने बताया कि वो सभी किन्नर के साथ शारीरिक संबंध भी बनाते थे. पुलिस से बचने के लिए किन्नर को महिला की तरह तैयार करता था.

मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना इलाके का है. पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो अंतर जिला और अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. एएसपी आर. एस. शरथ ने बताया कि 12 अगस्त को एक किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भूतनाथ इलाके में जनता फ्लैट से महिला की कान की बाली छीन ली थी. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.

सूचना मिलने पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी की पहचान की. फिर सभी कई थानों को विशेष सतर्कता और निगरानी के निर्देश दिए गए. इसके बाद 27 अगस्त को सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उसी वाहन से अगमकुआं थाना क्षेत्र और आसपास के थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसमें सवार एक किन्नर और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

गुलाबबाग की रहने वाली है किन्नर लिली

इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों से 44 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, पुलिस लिखी हुई स्कॉर्पियो, हथियार, कारतूस, आधार कार्ड समेत कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान औरंगाबाद जिला के रघुनाथपुर रहने वाले शाहिद, अफरीदी खान, शारीफ खान और जहानाबाद जिला के गुलाबबाग की रहने वाली लिली उर्फ पायल के रूप में हुई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement