बिहार के लखीसराय से वार्ड पार्षद के पति का शव पंखे से लटका मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस हत्या और सुसाइड के पहलू पर जांच कर रही है.
घटना कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 27 की है. बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद शीला वर्मा के पति पूर्व वार्ड पार्षद बालकृष्ण वर्मा का शव शुक्रवार सुबह घर में ही पंखे से लटका मिला. सूचना पर कबैया थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ रंजन कुमार मामले की जांच करने पहुंचे.
पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. घटना वाले दिन मृतक की मां और भांजा घर पर ही थे. वहीं पत्नी मायके गई हुई है. हालांकि परिजन इस मौत को हत्या बता रहे हैं. वहीं पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटनास्थल से उसके हैंडराइटिंग में सुसाइड नोट मिला है. उसमें कुछ जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है. उसकी जांच कर रहे हैं.
(इनपुट- विनोद कुमार गुप्ता)
ये भी पढ़ें: