scorecardresearch
 

नियम तोड़कर एयरपोर्ट में घुस रहे थे मोदी के मंत्री, महिला अफसर ने रोका रास्ता

पटना एयरपोर्ट पर एक महिला अफसर ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को एग्जिट गेट से अंदर आने से रोक दिया. उसके बाद वह एंट्री गेट से एयरपोर्ट के भीतर गए. रामकृपाल अपने एक समकक्ष के स्वागत के लिए वहां गए हुए थे.

Advertisement
X
केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव
केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव

पटना एयरपोर्ट पर एक महिला अफसर ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को एग्जिट गेट से अंदर आने से रोक दिया. उसके बाद वह एंट्री गेट से एयरपोर्ट के भीतर गए. रामकृपाल अपने एक समकक्ष के स्वागत के लिए वहां गए हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर रामकृपाल यादव केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बंगारु दत्तात्रेय का स्वागत करने गए थे. बाहर कुछ देर इंतजार करने के बाद वह एग्जिट गेट से अंदर जाने लगे. उस समय वहां मौजूद एक महिला अफसर ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. उसने अपने सीनियर अफसर से बात करके उन्हें एंट्री गेट से अंदर जाने के लिए अनुरोध किया.

रामकृपाल ने बताया कि वह दत्तात्रेय के आगमन का इंतजार कर रहे थे. उनको उन्हें पटना के फुलवारी शरीफ में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाना था. कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्हें बताया गया कि वह अंदर नाश्ता कर रहे हैं. इसके बाद वह जल्दबाजी में अंदर जाने लगे. वहां तैनात महिला अफसर ने दूसरे गेट से जाने को कहा. इसका पालन करते हुए वह मेन गेट अंदर गए.

Advertisement
Advertisement