scorecardresearch
 

तो जल्द कर्दाशियां को पीछे छोड़ देंगे सोशल मीडिया के जादूगर मोदी: अमेरिकी शोधकर्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर सक्रियता जगजाहिर है. अब एक अमेरिकी अध्ययन में भी उन्हें इस बात के लिए सराहा गया है.

Advertisement
X
PM Modi selfie
PM Modi selfie

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर सक्रियता जगजाहिर है. अब एक अमेरिकी अध्ययन में भी उन्हें इस बात के लिए सराहा गया है.

'वायरल हुई साधारण बात: नरेंद्र मोदी और पॉलिटिकल ट्वीट' शीर्षक वाले पत्र में मोदी को सोशल मीडिया का सुपरस्टार और जादूगर बताया गया है. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, मिशिगन के जानकार जॉयोजीत पाल कहते हैं, 'सोशल मीडिया फॉलोइंग के मामले में मोदी बराक ओबामा के ठीक पीछे हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक छवि दोबारा गढ़ने के लिए तकनीक की पक्षधरता वाले संवाद का इस्तेमाल किया है और इसके लिए उन्होंने संघ परिवार के अप्रगतिशील बैगेज को भी पीछे छोड़ दिया है.'

पेपर में कहा गया है, 'सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर मोदी आधुनिकता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखने में कामयाब हुए हैं. बीजेपी अब सिर्फ भगवा पहनने वाले बुजुर्ग हिंदुओं की पार्टी नहीं रही. बल्कि यहां एक ऐसा शख्स है जो एक हाथ से सेल्फी लेता है और दूसरे से, अगर जरूरत पड़े तो त्रिशूल भी उठा सकता है.'

Advertisement

पाल कहते हैं कि मोदी के ट्वीट्स, ग्लोबल पब्लिक थैंक्यू नोट्स और राष्ट्रीय विकास से जुड़े पोस्ट से कहीं से भी उस शख्स की झलक नहीं मिलती, जिसे कभी अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वीकार करने से खारिज कर दिया था और जिसकी अमेरिका में एंट्री बैन कर दी गई थी.

पेपर में मोदी के रेडियो संवाद प्रोग्राम 'मन की बात' की भी सराहना की गई है. पेपर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यकाल में मोदी के ट्वीट्स की प्रकृति भी बदल गई है. अब वह राजनीतिक बयान देने के बजाय अनौपचारिक संदेश जैसे शुभकामनाएं, शोक संदेश और अपने संबोधन के अपडेट ट्वीट करते हैं.

पाल कहते हैं कि मोदी अगर यह करते रहे तो वह अमेरिकी टीवी और सोशल मीडिया स्टार किम कर्दाशियां को ट्विटर पर पीछे छोड़ देंगे. कर्दाशियां के 14.2 मिलियन ट्विटर फॉलोअर हैं जबकि मोदी के 12.3 मिलियन फॉलोअर हैं. फॉलोइंग के मामले में कर्दाशियां 65वें और मोदी 85वें नंबर पर हैं. सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर केटी पेरी के पास हैं. उन्हें 69 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
Advertisement