बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को दिन दहाड़े दौड़ा-दौड़ा कर 65 साल के शख्स अर्जुन सिंह को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. अपराधियों ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागी जिसके बाद उनकी वहीं मौत हो गई. हत्या की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना आलमगंज थाना इलाके के बिस्कोमान कॉलोनी की है जहां जमीनी विवाद में अर्जुन सिंह की हत्या की गई है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है की दो की संख्या में आए अपराधी भवन निर्माण स्थल पर पहुंचते हैं और बुजुर्ग को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मार देते हैं.
हत्या के बाद बदमाश आराम से वहां से चले जाते हैं. बाद में भवन निर्माण में लगे मजदूरों द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद अर्जुन सिंह को परिजन नजदीकी नर्सिंग होम ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक बुजुर्ग के बेटे सन्नी सिंह ने बताया कि बिस्कोमान कॉलोनी में ही 16 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मेरे पिताजी हाई कोर्ट से केस जीतकर आये थे जिसके बाद तीन कट्ठा जमीन पर मकान बनवा रहे थे.
यहां देखिए वीडियो
सन्नी ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब वो मजदूरों को पैसे देने के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान अपराधियों ने उन्हें अकेला देखकर हमला कर दिया. सन्नी सिंह के मुताबिक दो गोली बुजुर्ग के सिर में और दो गोली पेट में मारी गई है.
सन्नी यादव का आरोप है कि इस हत्या को विजय यादव और उसके भांजे विकास ने अंजाम दिया है. सन्नी ने बताया, 'पहले भी हम लोगों ने जान को खतरा होने की सूचना डीजीपी, पटना के एसएसपी और आलमगंज थाने को दी थी.'
सन्नी ने बताया कि विजय यादव और उसके भांजे विकास ने मुझे खबर भेजी थी, 'जमीन वहीं रह जाएगी, लेकिन तुम और तुम्हारा पिता जिंदा नहीं रहेंगे. आज उसने मेरे पिता की हत्या कर दी.'
वहीं इस मामले में पटना सिटी के एएसपी ने बताया की इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा एक व्यक्ति को गोली मारी गई है और उनकी मौत हो गई है. जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.