नरेंद्र मोदी की खातिर पार्टी से बगावत करने वाले बिहार के नेता दसई चौधरी को कांग्रेस से निकाल दिया गया है. गौरतलब है कि जब साधु यादव ने नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में मुलाकात की थी तो दसई चौधरी भी उनके साथ थे. हालांकि, कांग्रेस ने 19 अगस्त को ही अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव को पार्टी से निकाल दिया था और दसई चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. पर अब दसई चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिये गए हैं.
कांग्रेस से निकाले गए थे साधु यादव
मोदी-मंत्र लेने के लिए सबसे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव कांग्रेस से निकाले गये थे. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया था, 'साधु यादव को पार्टी से निकाल दिया गया है. उन्होंने कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया. उनकी विचारधारा पार्टी से मेल नहीं खाती.'
साधु यादव के बागी सुर
मोदी से मुलाकात के बात साधु यादव ने बागी अंदाज में कहा था, 'देश के नाम पर मैं मोदी भाई का समर्थन करूंगा. मेरे लिए सबसे ऊपर देश है, और इसलिए मैं सभी पार्टियों से भी कहता हूं कि मोदी का समर्थन करें. मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि सेक्युलरिज्म का मतलब क्या है.' राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए साधु यादव ने कहा, 'अगर राहुल में क्षमता होती तो वो देश की बात करते, लेकिन वो देश की बात ही नहीं करते हैं. नरेंद्र मोदी देश की बात करते हैं और मैं उनके साथ हूं.'