बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब अचानक एक बंद पार्सल से अजीब आवाज निकलने लगी. आनन-फानन जांच के लिए बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची. जांच के बाद जब पार्सल को खोला गया तो चला उसमें ब्लू टूथ स्पीकर और मोबाइल का सामान था. पार्सल जमीन पर गिरने के कारण स्पीकर का बटन दब गया और उससे आवाज निकलने लगी थी.
दरअसल, 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ही एक पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. उसकी गुत्थी अभी नहीं सुलझी है. इस बीच एक बार फिर स्टेशन पर रखे दिल्ली से आये पार्सल से अजीब आवाज आने के करण लोग दहशत में आ गए. आनन-फानन में मौके पर बम निरोधक दस्ते को सूचना देकर बुलाया गया.
जांच के बाद पार्सल खोला गया तो उसके अंदर ब्लू टूथ स्पीकर निकला. माना जा रहा है पार्सल पटकने के कारण ब्लू टूथ स्पीकर का बटन दब गया और उससे आवाज निकलने लगी. इस आवाज को सुनकर लोग डर गए. बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल में कोई संदेहास्पद चीज नहीं पाई गई है.
नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से यह मोबाइल डिवाइसेस के साथ पार्सल दरभंगा आया था. पार्सल लहेरिया सराय के एक मोबाइल दुकानदार के अमन कुमार झा के नाम से आया था. कुलियों ने जैसे ही ट्रेन से उतारकर इस पार्सल को प्लेटफार्म नंबर एक पर रखा, इसमें से आवाज आनी शुरू हो गई. इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बुलाना पड़ा.