बिहार की मधुबनी पेंटिग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. अब इस चित्रकारी का इस्तेमाल भारतीय रेलवे भी कर रहा है. दरअसल, दरभंगा और दिल्ली के बीच चलने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 9 कोच को अब इसी चित्रकारी से खूबसूरत बनाया गया है. बिल्कुल नए नवेले लुक में यह ट्रेन गुरुवार को दरभंगा से दिल्ली के लिए सुबह 8:25 पर रवाना हुई.
बता दें कि शुरुआत के तौर पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की 9 बोगियों को पिछले 1 महीने से मधुबनी पेंटिग से सजाया जा रहा था. इन बोगियों को मधुबनी पेंटिग से सजाने के लिए 50 से अधिक महिला चित्रकार दिन रात काम कर रही थी.
हालांकि, इस ट्रेन में और भी बोगियां हैं जिन्हें अभी मधुबनी पेंटिग से नहीं सजाया गया है. लेकिन अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्द इस ट्रेन की सभी बोगियों को मधुबनी पेंटिग से सजा दिया जाएगा. शुरुआत के तौर पर फिलहाल 9 बोगियों को मधुबनी पेंटिग से खूबसूरत बनाया गया है.
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से चल रही भारतीय रेल की बोगियां अक्सर लाल, नीले या हरे रंग की होती हैं. लेकिन अब रेलवे के अधिकारियों को लगा है कि ट्रेन में चलने वाले मुसाफिरों की यात्रा को और सुखद बनाने के लिए कुछ नया कोशिश करने की जरूरत थी. इसी क्रम में अब बोगियों को मधुबनी पेंटिग से सुसज्जित किया जा रहा है.
नए लुक में इस ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए समस्तीपुर के डीआरएम रविंद्र कुमार जैन खुद मौजूद थे. वह भी इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं. डीआरएम साहब ने बताया वैसे तो मधुबनी पेंटिग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. लेकिन देश में अब यह ट्रेन जिस रूट से भी गुजरेगी, इसका और प्रचार-प्रसार होगा. डीआरएम साहब ने बताया कि रेलवे की इस पहल से मधुबनी पेंटिग को देश में और बढ़ावा मिलेगा.