scorecardresearch
 

बिहार: RJD सांसद को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

सांसद अहमद अशफाक करीम को सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक मैसेज आया जिसमें अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, उन्होंने इस धमकी के पीछे साजिश की आशंका जताई है.

Advertisement
X
सांसद अहमद अशफाक करीम (तस्वीर साभार: ट्विटर)
सांसद अहमद अशफाक करीम (तस्वीर साभार: ट्विटर)

बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सांसदों तक को जान से मारने की धमकी देने लगे हैं. आरजेडी के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम को फोन पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई. सांसद ने पटना के शास्त्रीनगर थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

सांसद अहमद अशफाक करीम को सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक मैसेज आया जिसमें अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने इस धमकी के पीछे साजिश की आशंका जताई है. अपनी एफआईआर में उन्होंने उस मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया है जिससे उन्हें यह मैसेज आया था. उन्होंने पुलिस से मैसेज भेजने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

आरजेड़ी सांसद आशियाना रोड के गोदावारी अपार्टमेंट से सामने रहते हैं. सोमवार को उन्हें एक अंजान नंबर से मैसेज आया था जिसके खिलाफ उन्होंने तुरंत केस दर्ज करवाया है. बता दें कि इसी साल आरजेड़ी ने इन्हें राज्यसभा भेजा है. अहमद कटिहार मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं. पिछले दिनों यह कॉलेज अपने विवादित नक्शे के चलते चर्चा में रह चुका है. दरअसल इस कॉलेज में 2018-19 पोस्ट ग्रेजुएट दाखिले के लिए प्रोस्पेक्टस जारी किया गया था, जिसमें भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गई थी इसमे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement