पटना के कारगिल चौक पर रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक परिवार को बिना कपड़ों के रोते-बिलखते देखा. पता चला कि जहानाबाद पुलिस और सरकारी तंत्र से खफा एक दंपति अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ नंग-धड़ंग होकर प्रदर्शन कर रहा था. विरोध करने की ऐसे तरीके को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
दरअसल, ये परिवार बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है. नीरज नाम के शख्स ने इंसाफ की तलाश में अपनी बीवी और तीन बच्चों के साथ रविवार को पटना के कारगिल चौक पर कपड़े उतारकर बैठ गया. नीरज की मानें तो नीरज के भाई ने उसकी और उसकी पत्नी की पिटाई की थी और उसके परिवार को घर से बेदखल कर दिया था.
नीरज ने इस बात की लिखित शिकायत जहानाबाद के मखदुमपुर थाने में दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नीरज ने जहानाबाद के एसपी के कई चक्कर काटा, लेकिन किसी ने इसकी गुहार नहीं सुनी. अंतत: नीरज ने पटना आकर इस तरह का विरोध करने का फैसला लिया. इस दंपति पर मीडिया की नजर जैसे ही पड़ी तो पुलिस भी हरकत में आई और परिवार के सभी सदस्यों को कपड़े पहनाकर थाने ले गई.