scorecardresearch
 

बिहार में लालू यादव के कारण बढ़ रहा है अपराध: चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा, 'बिहार में आज हर घंटे कहीं न कहीं कोई आपराधि‍क घटना हो रही है. तमाम प्रयासों के बावजूद नीतीश कुमार राज्य में हालात पर काबू नहीं पा सके हैं.'

Advertisement
X
एलजेपी सांसद चिराग पासवान
एलजेपी सांसद चिराग पासवान

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति‍ पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने यह कहते हुए नीतीश का इस्तीफा मांगा है कि बतौर सीएम वह हालात को काबू कर पाने में असफल साबित हुए हैं. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की सत्ता में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की हिस्सेदारी के कारण ही अपराध का ग्राफ बढ़ा है.

'आज तक' से खास बातचीत में चिराग पासवान ने कहा, 'बिहार में आज हर घंटे कहीं न कहीं कोई आपराधि‍क घटना हो रही है. तमाम प्रयासों के बावजूद नीतीश कुमार राज्य में हालात पर काबू नहीं पा सके हैं. नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. आखि‍र पद छोड़ने के लिए वह और कितनी मौत चाहते हैं.'

Advertisement

'लालू ने हमेशा अपराधियों का संरक्षण किया'
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा, 'लालू प्रसाद ने हमेशा से अपराध का संरक्षण और अपराधि‍यों को संरक्षित किया है. 90 के दशक में लालू के शासनकाल में ही बिहार को जंगलराज कहा गया. वह अपराधि‍यों को संरक्षण देते हैं. शहाबुद्दीन का मामला इस बात का ताजा उदाहरण है.'

'नीतीश भी समझते हैं, लेकिन वह मजबूर हैं'
एलजेपी नेता ने कहा कि नीतीश खुद भी यह समझते हैं कि लालू के कारण ही बिहार में अपराध बढ़ा है, लेकिन वह मजबूर हैं क्योंकि उनकी सरकार आरजेडी के 80 विधायकों पर निर्भर है. चिराग कहते हैं, 'अगर लालू के कारण ही नीतीश स्थि‍ति पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा देकर गठबंधन तोड़ देना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement