scorecardresearch
 

Bihar: बिहार के छपरा में यूरिया खाद को लेकर किसानों के बीच चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

खाद के लिए किसान परेशान (Farmers upset for fertilizer in Bihar) हो रहे हैं. किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है. खाद के लिए दुकानों पर लंबी लंबी कतारें लगती हैं, लेकिन सभी को खाद नहीं मिल पाती. छपरा के मढ़ौरा में खाद को लेकर किसानों के बीच जमकर मारपीट हो गई.

Advertisement
X
यूरिया खाद को लेकर किसानों के बीच जमकर हुई मारपीट.  (Photo: File)
यूरिया खाद को लेकर किसानों के बीच जमकर हुई मारपीट. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छपरा के मढ़ौरा ITI परिसर स्थित दुकान की घटना
  • किसानों ने लगाया खाद बिक्री में अनियमितता का आरोप

बिहार में इन दिनों किसान खाद की समस्या (Fertilizer crisis in Bihar these days) से जूझ रहे हैं. घंटों तक लंबी लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है.

छपरा के मढ़ौरा में एक खाद की दुकान पर किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई. किसानों का आरोप था कि खाद की बिक्री में अनियमितता बरती जा रही थी. इसी को लेकर किसान आपस में भिड़ गए. 

बिहार के मढ़ौरा (Marhaura Bihar) में खाद और बीज की किल्लत (Fertilizer seed shortage) बनी हुई है. यहां खाद मिलने की जानकारी हुई तो सुबह खाद विक्रेता की दुकान के सामने सैकड़ों की संख्या में किसान जमा हो गए.

इसी बीच खाद वितरण में हो रही तथाकथित अनियमितता को लेकर किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. खाद में गड़बड़ी की बात को लेकर किसानों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट देखकर दुकानदार दुकान बंद कर भाग गया. यह घटना मढ़ौरा सब्जी बाजार के पुराने IIT परिसर में स्थित खाद बीज दुकान की है. इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement