scorecardresearch
 

मिलिए KBC में 12.5 लाख जीतने वाली चाय वाले की बेटी से

पटना में सड़क किनारे चाय की दुकान लगाने वाले की बेटी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. वजह है कि इस लड़की ने केबीसी में हॉटसीट पर न सिर्फ अपनी जगह बनाई बल्कि साढ़े बारह लाख रुपये भी जीत लिए.

Advertisement
X
केबीसी में 12.5 लाख विजेता प्रीति
केबीसी में 12.5 लाख विजेता प्रीति

पटना में सड़क किनारे चाय की दुकान लगाने वाले एक शख्स की बेटी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. वजह है कि इस लड़की ने केबीसी में हॉटसीट पर न सिर्फ अपनी जगह बनाई बल्कि 12.5 लाख रुपये भी जीत लिए.

12वीं की छात्रा प्रीति के पिता पटना के गोविंदमित्र रोड की दवा बाजार में ठेले पर चाय की दुकान चलाते हैं. तीन बेटियों में प्रीति का नंबर दूसरा है. प्रीति के पिता नागेन्द्र पिछले 30 साल से चाय बेचते हैं.

नागेन्द्र ने एक ही ठेले पर चाय बेचते-बेचते परिवार को पाल दिया, लेकिन जब बेटियां बड़ी हुई तो प्रीति ने एक झटके में अपने पिता का नाम रोशन कर दिया.

केबीसी के शो में प्रीति ने 12.5 लाख रुपये जीते जो इस परिवार के लिए एक बड़ी रकम है. इस एपिसोड का प्रसारण सोमवार को होगा. यह पैसा प्रीति अपनी तीनों बहनों और एक भाई की पढ़ाई के लिए रखेगी. प्रीति कई सालों से केबीसी में जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इस बार उसका सपना पूरा हुआ.

चाय वाले की बेटी होने पर गर्व
चाय वाले की पहचान रखने वाले इस परिवार को अपने पेशे पर गर्व है. प्रीति के मुताबिक उसके पिता ने बड़ी मेहनत से ठेले पर चाय बेचकर परिवार को पाला पोसा है. ऐसे में चाय वाला होना उसके लिए उसके पहचान से जुड़ा है.

Advertisement

प्रीति के मुताबिक केबीसी के शो में भी उसके पिता ने अपनी पहचान बताई और लोगों ने उसे चायवाले के बेटी के तौर पर ही देखा यहां तक की अमिताभ बच्चन ने भी शो में इसकी चर्चा की.

तीन बेटियों और एक बेटे के पिता नागेन्द्र नम आंखों से कहते हैं, 'मुझे उसका कोई पैसा नहीं चाहिए, मैं तो चाय बेचकर कमाता हूं. चाय बेचकर ही कमाता रहूंगा, लेकिन अमिताभ से मिलना, वो क्षण कभी भूल नहीं सकता.

प्रीति इस पैसे से अपने भाई बहनों को पढ़ाना चाहती है और पिता के लिए एक छत चाहती है क्योंकि आजतक इस परिवार ने मुफलिसी ही देखी है.

Advertisement
Advertisement