scorecardresearch
 

नीतीश सरकार ने लिया यू-टर्न, तेजस्वी की आपत्ति के बाद CM आवास से हटा CCTV

नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास पर लगाए गए उस सीसीटीवी कैमरे को हटा लिया है जिसको लेकर तेजस्वी ने एक हफ्ते पहले विरोध जताया था. तेजस्वी का कहना था कि इससे उनकी निजता में दखल दिया जा सकता है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो- PTI)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो- PTI)

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के 1 हफ्ते के अंदर ही नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास पर लगाए गए उस सीसीटीवी कैमरे को हटा लिया है जिसको लेकर तेजस्वी ने विरोध जताया था.

दरअसल, मुख्यमंत्री आवास यानी 1, अण्णे मार्ग और तेजस्वी यादव का बंगला 5, देशरत्न मार्ग आपस में सटे हुए हैं और पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर एक सीसीटीवी कैमरा कुछ ऊंचाई पर लगाया गया था जिसके जरिए तेजस्वी यादव के बंगले के अंदर नजर रखी जा सकती थी.

इसी सीसीटीवी कैमरे को लेकर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि नीतीश सरकार ने उन पर नजर रखने और उनकी जासूसी कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे को लगाया है. तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास में ऐसी जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाना जिसे के पड़ोस के बंगले में नजर रखी जा सके निजता का हनन है.

Advertisement

पिछले गुरुवार को तेजस्वी यादव ने सीसीटीवी कैमरे की एक तस्वीर ट्वीट की थी. साथ ही एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे मुख्यमंत्री आवास में लगा सीसीटीवी कैमरा उनके आवास के अंदर की सारी हरकत पर नजर रख सकता है.

मगर अब आनन-फानन में नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे को हटा लिया है. सीसीटीवी को लेकर विवाद के शुरू होने के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी स्पष्टीकरण जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री आवास में लगाए गए तमाम कैमरे कार्यरत नहीं थे.

अब ऐसा लगता है इस विवाद को लेकर नीतीश सरकार बैकफुट पर आ गई है और इसी वजह से मुख्यमंत्री के घर पर लगे इस सीसीटीवी कैमरे को हटा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement