बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के एक मुस्लिम शख्स से हाथ नहीं मिलाने का मामला सामने आया है. दरअसल, चौबे बक्सर के भोजपुर स्थित किले के दौरे पर गए हुए थे. चौबे को इस मुस्लिम बहुल इलाके की स्थानीय जनता से मिलना था. मौके पर पहुंची जनता ने चौबे से हाथ मिलाने की कोशिश की. पर सांसद साहब ने लोगों का हाथ झटककर कहा कि हम हाथ नहीं मिलाते हैं, यहां से जाइए.
चौबे के इस व्यवहार को देखकर इलाके के लोगों में गुस्सा है. चौबे ने मुस्लिमों के साथ ऐसे वक्त पर यह व्यवहार किया है, जब केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के साथ अच्छे संबंध बनाने की ओर प्रयास कर रही है. उधर, बीजेपी भी बिहार में सत्ता सुख के लिए लगातार कोशिशें कर रही है, लेकिन बीजेपी सांसद चौबे के इस व्यवहार से निश्चित तौर पर पार्टी को कुछ घाटा होगा.