भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों से संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है. इसके लिए उन्हें बुधवार तक का समय दिया गया है. मंगलवार को हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई. इसके अलावा पार्टी ने बैठक में 25 दिसंबर को गवर्नेंस डे के रूप में मनाए जाने को लेकर भी चर्चा की.
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया, 'बैठक में इस मसले पर बोलते हुए लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस सुशासन के स्वर्णिम युग की शुरुआत की थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ा रहे हैं.'
इसके अलावा बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में मिली जीत के साथ संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के रवैये पर भी बात हुई. सांसदों ने गतिरोध से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा की. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री पर किए जा रहे हमले पर पार्टी ने निंदा प्रस्ताव पास किया.
नकवी ने कहा, 'सभ्य व्यवहार की बात करने वाले नीचता पर उतर आए हैं. पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी, कार्यकर्ताओं में इसे लेकर असंतोष है. विपक्षी पार्टियों को जनता ने खारिज कर दिया है, और कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली बीजेपी की लोकप्रियता का बड़ा संकेत है.'
दूसरी ओर बीजेपी नेताओं पर प्रधानमंत्री मोदी के फरमान का असर दिखाई देने लगा है. संसदीय दल की बैठक में सभी नेता तय समय पर पहुंचे. नकवी ने कहा, 'मंगलवार को बैठक में बहुत सारे नेता समय पर पहुंचे, हालांकि कुछ लोग लेट भी हो गए. लेकिन सभी नेताओं को बता दिया गया है कि अगली बार आधा मिनट भी लेट होना गंवारा नहीं होगा.'