scorecardresearch
 

काफी बड़ा था ब्रजेश ठाकुर का सियासी रसूख, नीतीश-लालू के साथ की तस्वीरें आईं सामने

इस मामले को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार, केंद्र सरकार और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 34 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार के साथ ब्रजेश ठाकुर (लाल घेरे में)
नीतीश कुमार के साथ ब्रजेश ठाकुर (लाल घेरे में)

बिहार के मुजफ्फरपुर में 34 लड़कियों के साथ रेप के मामले में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के प्रमुख ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. बिहार सरकार ने ब्रजेश ठाकुर के अन्य संस्थानों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस बीच बीते दौर की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे ब्रजेश ठाकुर और सत्ता के सबंधों का खुलासा हुआ है.

ब्रजेश ठाकुर की राजनीतिक पैठ कितनी बड़ी थी, इसका अंदाजा तस्वीरों से साफ होता है. इन तस्वीरों में ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ दिख रहे हैं.

नीतीश कुमार के साथ जो तस्वीर सामने आई है, उनमें ब्रजेश ठाकुर उनके साथ एक मंच साझा करते दिख रहे हैं. तो वहीं लालू के साथ की तस्वीरकाफी पुरानी है. इस मुद्दे ने बिहार में बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया है. जैसे ही ये तस्वीरें दोबारा चर्चा में आईं तो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव सफाई देने सामने आए.

Advertisement

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो तस्वीरें सामने आई हैं ये काफी पुरानी हैं. ये उस दौर की हैं जब ब्रजेश ठाकुर कोई एनजीओ नहीं चलाता था, बल्कि एक रिपोर्टर ही था. ऐेसे में इस समय इन तस्वीरों को मुद्दा बनाना मुख्य बात से ध्यान भटकाने के लिए ही किया जा रहा है. (तस्वीर- लालू यादव के साथ ब्रजेश ठाकुर)

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में संचालित बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ बलात्कार का मामला उजागर होने के बाद से ही ब्रजेश ठाकुर अपने 9 अन्य साथियों समेत गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल जेल में बंद है. बलात्कार का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने बालिका गृह को पूरी तरीके से सील कर दिया था.

Advertisement
Advertisement