scorecardresearch
 

कुशवाहा ने कहा- बिहार में सिर्फ 102 सीटों पर चुनाव लड़े BJP, 67 सीटें हमें दो

बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे का ऐसा फॉर्मूला सुझाया है कि बीजेपी की नींद उड़ जाए.

Advertisement
X
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे का ऐसा फॉर्मूला सुझाया है कि बीजेपी की नींद उड़ जाए. RLSP प्रमुख और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी को अगले चुनाव में 243 में से 102 बिहार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और बाकी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ देनी चाहिए.'

अपने लिए मांगी 67 सीटें
कुशवाहा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव (2010) में बीजेपी ने 102 और इसकी सहायक जेडीयू ने 141 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि RLSP 67 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को 74 सीटें मिलनी चाहिए. कुशवाहा ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी है, तो बीजेपी इसके लिए भी कुछ सीटें तय कर सकती है.'

शाह का 185 सीटें जीतने का लक्ष्य
कुशवाहा ने यह बयान उस वक्त दिया है, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना के एक दिन के दौरे पर थे. कहा जा रहा है कि शाह ने बिहार के अपने वरिष्ठ पार्टी सदस्यों से सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया. शाह ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 243 में से 185 विधानसभा सीटें अपने दम पर जीतना चाहती है.

Advertisement
Advertisement