scorecardresearch
 

टाइट जींस और टी-शर्ट में ऑफिस बुलाते हैं पंचायत अधिकारी, महिला कर्मचारी का आरोप

बिहार के गया जिले (Bihar Gaya) में एक महिला ने पंचायत अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि पंचायती राज अधिकारी उसे टाइट जींस और टीशर्ट में ऑफिस आने को कहते हैं. महिला ने अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से की है.

Advertisement
X
महिला कर्मचारी ने पंचायत अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप. (Representational image)
महिला कर्मचारी ने पंचायत अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के गया जिले के पंचायत राज विभाग के कार्यालय का मामला
  • DM ने जांच टीम से 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

बिहार के गया जिले (Bihar Gaya) में पंचायती राज विभाग के कार्यालय में कार्यरत एक महिला ने पंचायती राज पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि अधिकारी उसे टाइट जींस और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने को कहते हैं. महिला के अनुसार, अधिकारी ने धमकी देते हुए कहा कि 'तुम्हें मालूम नहीं, तुम्हें नौकरी पर रखना और हटाना दोनों मेरे हाथ में है. इसलिए जैसा कहता हूं, ठीक वैसा ही करो.' पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मामले की शिकायत की है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला गया कलेक्ट्रेट स्थित पंचायती राज विभाग के कार्यालय का बताया जा रहा है. महिला की शिकायत के बाद गया DM ने जांच के लिए टीम का गठन किया है. यहां पंचायती राज विभाग कार्यालय की एक महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के पंचायती राज पदाधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला के आरोप के बाद मुख्यमंत्री की ओर से मगध प्रमंडल आयुक्त को जांच का आदेश दिया गया है. इसके बाद डीएम ने एक जांच कमेटी का गठन किया है.

यह भी पढ़ें: MP के Chhatarpur में चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट और फिर ट्रेन से फेंका

इस जांच में जिला प्रोग्राम अधिकारी और श्रम अधीक्षक के अलावा कुछ अन्य महिला कर्मियों को भी शामिल किया गया. हालांकि आरोपी पंचायती राज पदाधिकारी का कहना है कि हमें इस मामले में फंसाया जा रहा है. अधिकारी का कहना है कि जिस महिला ने आरोप लगाया है, वो मेरे विभाग में नहीं है. मैं जांच टीम के सामने अपनी बात रखूंगा. वहीं आरोप लगाने वाली महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव कुमार अपने चेंबर में बुलाते हैं. कुर्सी पर बैठाकर छेड़छाड़ करते हैं. हाथ फेरते हैं.

Advertisement

महिला का कहना है कि 'अधिकारी अपने काले शीशे वाले चेंबर में बुलाकर कहते हैं कि तुम्हें रख सकता हूं और हटाना भी चुटकी का खेल है. तुम मेरे लिए टाइट जींस और टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ.' इस मामले में डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जांच के आदेश दिए हैं. जिला पदाधिकारी ने जांच टीम से 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
Advertisement