गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने कई ठेली-पटरियों को और वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, मामला मेहता पेट्रोल पंप मोड़ का है. जहां रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने कई रेहड़ी-पटरियों को रौंद डाला. इसके पहले ट्रक ने ऑटो, स्कॉर्पियो और बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी. बुलेट निमचक बथानी थाना पुलिस की बताई जा रही है.
पुलिस के चक्कर से बचने के लिए स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, वहीं ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए. सभी वाहनों को टक्कर मारते हुए ट्रक सड़क के किनारे आधा दर्जन ठेली-पटरियों में जा घुसा. इस दौरान पटरी पर बैठे दुकानदारों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना में 1 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसआई रघुनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं नशे की हालत के सवाल पर उन्होंने बताया कि ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है.