scorecardresearch
 

झटका और हलाल पर आई बिहार की सियासत, गिरिराज के बयान पर JDU प्रवक्ता बोले- देश के लोग इनको 33 हजार वोल्ट का झटका देंगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान के बाद बिहार में झटका और हलाल पर राजनीति तेज हो गई है. गिरिराज ने कहा था कि हिंदुओं को झटका मांस खाना चाहिए क्योंकि ये बलि प्रथा से जुड़ा हुआ है. वहीं अब इस पर जेडीयू ने पलटवार किया है.

Advertisement
X
बिहार में हलाल-झटका पर गरमाई सियासत (फाइल फोटो)
बिहार में हलाल-झटका पर गरमाई सियासत (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान के बाद बिहार में झटका और हलाल पर राजनीति तेज हो गई है. गिरिराज सिंह ने कहा था कि हिंदुओं को हलाल नहीं झटका मांस खाना चाहिए क्योंकि ये बलि प्रथा से जुड़ा हुआ है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को 33 हजार वोल्ट का राजनीतिक करंट लगने वाला है. 

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जनता अब I.N.D.I.A गठबंधन के जरिए एनडीए को झटका देने की तैयारी में है. उन्होंने कहा, "बीजेपी को 33 हजार का राजनीतिक करंट लगने वाला है. I.N.D.I.A गठबंधन की होने वाली बैठक के नतीजे झटका देंगे. गैर बीजेपी दलों की एकजुटता और वोट का बंटवारा रोका जाना बीजेपी को झटका देगा. जनता अब I.N.D.I.A गठबंधन के जरिए NDA को झटका देने की तैयारी में है." 

'शिखा-तिलक हमारी पहचान, हलाल नहीं झटका मीट खाएं...', बेगूसराय में बोले गिरिराज सिंह

इससे पहले गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में सनातन धर्म की याद दिलाते हुए लोगों से अपील की थी कि हलाल नहीं झटका मीट ही खाएं. उनका कहना है कि सनातन धर्म में बलि की परंपरा होती है. बलि एक ही झटके में दी जाती है. इस वजह से हिंदू जब भी मीट खाएं झटके वाला ही खाएं. हमारी पहचान शिखा और तिलक है. हिंदू भी युवा तिलक लगाएं. 

Advertisement

युवाओं से मंदिर जाने की अपील भी की   

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जैसे मुस्लिम मस्जिद में जाते हैं, वैसे ही हिंदू युवा भी शाम के वक्त मंदिर में जाएं. मैं सभी हिंदू युवा से आग्रह करता हूं कि वह भी शाम के वक्त मंदिर में जाएं और सनातन धर्म को लेकर चर्चा करें. मैं मुस्लिम धर्म के लोगों का भी सम्मान करता हूं.  

गिरिराज ने नीतीश कुमार को भी लिखी थी चिट्ठी 

कुछ हफ्ते पहले ही गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उनसे यूपी में योगी सरकार द्वारा लिए गए फैसले की तरह 'हलाल' सर्टिफाइड खाद्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement