scorecardresearch
 

बिहार में डॉक्‍टरों की 11 जून को सांकेतिक हडताल

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी के स्थानांतरण सहित अपनी अन्य मांग को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सकों ने आगामी 11 जून को सांकेतिक हड़ताल करने की घोषणा की है.

Advertisement
X

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी के स्थानांतरण सहित अपनी अन्य मांग को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सकों ने आगामी 11 जून को सांकेतिक हड़ताल करने की घोषणा की है.

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की बैठक के बाद संघ के सचिव सह प्रवक्ता डॉक्‍टर रंजित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव व्यास जी ने गत 11 मई को विडियो क्रांफेंसिंग के दौरान पूर्णिया जिले के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी डॉक्‍टर आरसी मण्डल के खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया था.

उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव के खिलाफ कार्रवाई और उनका स्थानांतरण नहीं किया जाता तो बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सक आगामी 11 जून को सांकेतिक हड़ताल करने को विवश होंगे.

रंजित ने बताया कि इस संबंध में डॉक्‍टर मण्डल ने प्रदेश के मुख्य सचिव ए के सिन्हा से गत 15 मई को लिखित शिकायत भी की थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि डा मण्डल के साथ हुए इस र्दुव्‍यवहार से आहत चिकित्सकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और मुख्य सचिव ए के सिन्हा को गत 20 मई एक पत्र लिखकर अपनी बातें रखने के लिए समय दिए जाने की मांग की थी पर इस मामले में सरकार की ओर से अबतक कोई पहल नहीं की गयी है.

Advertisement
Advertisement