बिहार में आबादी कंट्रोल करने की एक अनूठी कोशिश के तहत एक पान दुकानदार अपने ग्राहकों को पान के साथ कंडोम मुफ्त में दे रहा है. उसका कहना है कि इसके जरिए वह लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रहा है.
कटिहार जिले के फालका बाजार में पान की दुकान चलाने वाले नंदलाल साह ने कहा, 'मैं उन सभी लोगों को मुफ्त में कंडोम देता हूं, जो मेरी दुकान पर पान के लिए आते हैं. मुफ्त में कंडोम कई लोगों को आकर्षित करता है. यह कदम लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करने में भी मददगार है.'
नंदलाल साह की उम्र 40 साल के आसपास है. उनका कहना है, 'यह जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में मेरा छोटा सा प्रयास है.' उन्होंने बताया कि कुछ गैर-सरकारी संगठन (NGO) व मेडिकल रिप्रजेंटेटिव उन्हें मुफ्त बांटने के लिए कंडोम मुहैया कराते हैं. लेकिन कई बार समय पर उनसे यह नहीं मिलने के कारण उन्हें कंडोम खरीदना भी पड़ता है.
बकौल साह, कंडोम के मुफ्त वितरण से उनके पान की बिक्री भी खूब हो रही है. उन्होंने कहा, 'कई लोग मुफ्त कंडोम के लिए पान खरीदते हैं और इस तरह मेरे पान की भी खूब बिक्री हो रही है.' उन्होंने कहा, 'मैंने अब तक 300 महिलाओं को नसबंदी के लिए समझाया है.'
---इनपुट IANS से