दिल्ली में संसद हमले के लिए दोषी अफजल गुरु को शनिवार सुबह फांसी दिए जाने के बाद बिहार में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल से सटी सीमाओं पर खास चौकसी बरतने के साथ-साथ सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के सीमावर्ती इलाके में आने-जाने वाले लोगों पर खास निगाह रखने और सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक इमारतों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.