scorecardresearch
 

3 फरवरी को खारिज हुई अफजल की याचिका: शिंदे

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका 3 फरवरी को खारिज कर दी थी और उसे शनिवार सुबह 8 बजे फांसी दी गई.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका 3 फरवरी को खारिज कर दी थी और उसे शनिवार सुबह 8 बजे फांसी दी गई.

सुशील कुमार शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, 'जब मैंने गृहमंत्री का कार्य सम्भाला, तो राष्ट्रपति ने अफजल का मामला दोबारा मेरे पास भेजा. मैंने इसकी विस्तार से जांच की और 21 जनवरी को राष्ट्रपति को अनुशंसा दी और 3 फरवरी को उनकी ओर से फाइल मेरे पास वापस आई.'

शिदे ने कहा, 'इसे 4 फरवरी को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया. न्यायपालिका ने फांसी की तारीख व समय मुकर्रर किया.'

गौरतलब है कि अफजल को 2001 के संसद हमले का दोषी पाया गया था. उसे तिहाड़ जेल में शनिवार सुबह आठ बजे फांसी दी गई.

Advertisement
Advertisement