
सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद और दिवंगत राजद नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने शुक्रवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद और राजद नेता प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक बंद कमरे में बात हुई. हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक, ओसामा ने मशरक के बड़हिया टोला गांव स्थित प्रभुनाथ सिंह के आवास पर जाकर मुलाकात की. ये प्रभुनाथ सिंह का पैतृक गांव है. मशरक में दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक बात हुई. दोनों के बीच हुई मुलाकात को लेकर कई तरह से कयास लगाए जाने लगे हैं. दोनों के बीच क्या बात हुई, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में हजारीबाग जेल में बंद हैं. लगभग 20 दिन पहले अपने छोटे भाई दीनानाथ सिंह के सबसे छोटे बेटे अभिषेक की शादी में शामिल होने पैरोल पर आए हुए हैं.
बिहारः शहाबुद्दीन के बेटे से मिले बीजेपी MLC टुन्ना पांडे, क्या RJD में तलाश रहे विकल्प?

इन दोनों की मुलाकात आने वाले समय में क्या तस्वीर पेश करेगी ये तो भविष्य में ही मालूम चलेगा. कुछ दिन पहले प्रभुनाथ सिंह के बेटे और पूर्व राजद विधायक रणधीर सिंह भी ओसामा से मिलने उनके पैतृक आवास पर गए थे.
ओसामा भी अपने पिता की तरह राइफल बंदूक की सुरक्षा में दिखें. इस कोरोना काल मे भी किसी के चेहरे पर ना मास्क नजर आया न सोशल डिस्टेंसिंग.
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन 1 मई को हो गया था. वो कोरोना से संक्रमित थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. कोरोना की वजह से उनके शव को दिल्ली में ही दफनाया गया था.