scorecardresearch
 

बिहार: मौर्य एक्सप्रेस दुर्घटना की होगी जांच, सरकार ने दिए आदेश

15 अप्रैल यानि रविवार को कश्मिनर सेफ्टी घटना स्थल पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. दानपुर मंडल के सभागार में 16 एवं 17 अप्रैल को घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली जायेगी. इस घटना के संबंध में जिसे भी कुछ जानकारी हो वो यहां बता सकता है. रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच बिठा दी है.

Advertisement
X
ट्रेन एक्सीडेंट
ट्रेन एक्सीडेंट

बिहार में शनिवार की सुबह हुई मौर्य एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच कमिश्नर रेल सेफ्टी पीके आचार्य करेंगे. हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में बंसीपुर एवं कियूल स्टेशन के बीच शनिवार की सुबह दुर्घटना हुई.

15 अप्रैल यानि रविवार को कश्मिनर सेफ्टी घटना स्थल पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. दानपुर मंडल के सभागार में 16 एवं 17 अप्रैल को घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली जायेगी. इस घटना के संबंध में जिसे भी कुछ जानकारी हो वो यहां बता सकता है. रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच बिठा दी है. इस दौरान उनके साथ प्रमुख मुख्य अभियंता, मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, हाजीपुर मुख्यालय से तथा मंडल रेल प्रबंधक दानापुर रहेंगे.

घटना में मुनिलाल साह जो जिला आजमगढ़ उतरप्रेदश के रहने वाले थे उनकी मौत हो गई थी. जबकि मुकेश कुमार (सहरसा) तथा त्रिदेव साहनी (समस्तीपुर) इस घटना में घायल हुए हैं. रेलवे की तरफ से मृत यात्री के परिजन को अनुग्रह राशि 50 हजार तथा सभी घायलों को 25 हजार प्रत्येक का भुगतान कर दिया गया है.

Advertisement

घटना शनिवार की सुबह 3.35 की है, जब ट्रेन संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस किउल और बंसीपुर स्टेशन के बीच अपनी गति में थी तभी एक जोरदार धमका हुआ. रेल की पटरी ट्रेन की बोगी में घुस गई. इस अजीबोगरीब दुर्घटना से अफरातफरी मच गई. जनरल बोगी में अचानक पटरी का एक टुकड़ा घुसने से खिड़की के पास बैठे एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement