बिहार में कुढ़नी (Kurhani) विधानसभा सीट पर उपचुनाव में महागठबंधन समेत एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीख की. तेजस्वी ने कहा कि देश को बचाने के लिए साथ आने के लिए मैं नीतीशजी और लालूजी को धन्यवाद देता हूं. समाज को विभाजित करने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होना समय की मांग थी. मैंने पिछले चुनावों में 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, लेकिन खुशी है कि नीतीश कुमार जी ने 20 लाख सरकारी नौकरियों और नौकरी के अवसरों का वादा किया है.
तेजस्वी ने आगे कहा- 5 दिसंबर को लालू जी के गुर्दे का ऑपरेशन होने वाला है. वह मुझसे कुढ़नी सीट के बारे में पूछ रहे थे. मैंने उनसे कहा है कि महागठबंधन जीतेगा. मैं भी कल सिंगापुर जा रहा हूं. लालू जी और नीतीश जी के एक होने के बाद बीजेपी को 2024 में हार का डर सता रहा है.
यादव वोट बैंक तोड़ना चाहती है बीजेपी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा- बिहार में बीजेपी का 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा. महंगाई अब भाजपा के लिए भौजाई और महबूबा बन गई हैं. बीजेपी यादव वोट बैंक को तोड़ना चाहती है, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. तेजस्वी ने लोगों ने पूछा- क्या यादव वोट बैंक बंट जाएगा, इस पर लोगों ने ना में जवाब दिया.
लालूजी का बेटा भी जांच एजेंसियों ने नहीं डरता
उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. हम छापे और तलाशी से नहीं डरते. जब लालूजी को जांच एजेंसियों से डर नहीं लगा तो क्या उनके बेटे को डर लगेगा? कभी नहीं.
कुढ़नी में 5 दिसंबर को वोटिंग
जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को लेकर कहा कि उन्होंने जो कुछ भी गलत किया है, उसके लिए कृपया मुझे माफ कर दें. आइए उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए एकसाथ आगे बढ़ें. कुढ़नी सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे.