बिहार में लू इतनी भयंकर तरीके से चल रही है कि इसकी चपेट में आने से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. लू के कारण बिहार के गया में 35 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं इसके कारण बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
हेल्थ मिनिस्टर गया में लू के शिकार मरीजों से मिलने जा रहे थे. लेकिन इसी बीच औरंगाबाद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और जन अधिकारी पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडे की कार को घेर किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारी बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
#WATCH Bihar: Hindustani Awam Morcha & Jan Adhikar Party Loktantrik supporters show black flags to Bihar Health Minister, Mangal Pandey's convoy in Aurangabad. #Encephalitis pic.twitter.com/su5U1ZQ6ui
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बिहार के गया में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में लू के कारण मरने वालों की संख्या 35 पहुंच चुकी है. इनमें से 28 की इलाज के दौरान मौत हो गई तो सात को मृत हालात में ही लाया गया था. वहीं 106 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है.
Bihar: Death toll due to heatstroke at Anugrah Narayan Magadh Medical College in Gaya rises to 35; 28 of them died while undergoing treatment while 7 were brought dead. 106 patients are undergoing treatment. Bihar Health Minister Mangal Pandey visited the patients today. pic.twitter.com/hOrnrsGfwn
— ANI (@ANI) June 17, 2019
वहीं बिहार में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार में अब तक गर्मी से 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. जबकि गया में गर्मी को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं भीषण गर्मी के कारण 22 जून तक बिहार के सभी स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जारी किया है.