scorecardresearch
 

पीके ठाकुर बने बिहार के नए पुलिस महानिदेशक

बिहार में अभयानंद को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से हटाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक का पद संभाल रहे पी के ठाकुर को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.

Advertisement
X

बिहार में अभयानंद को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से हटाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक का पद संभाल रहे पीके ठाकुर को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पीके ठाकुर 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

अधिसूचना के मुताबिक अभयानंद को अगले आदेश तक महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) बनाया गया है. पारसनाथ राय को भी अपर महानिदेशक, रेल से हटाकर महानिदेशक, प्रशिक्षण बनाया गया है.

अभयानंद को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. हाल के दिनों में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के ताबड़तोड़ स्थानांतरण के बाद अभयानंद के डीजीपी के पद से हटने के कयास लगाए जा रहे थे.

अभयानंद को अगस्त 2011 में बिहार का डीजीपी बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement