scorecardresearch
 

नीतीश सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, सर्वदलीय बैठक के बाद लिया जाएगा अंतिम फैसला

बिहार राज्य सरकार (Bihar government) अपने स्तर से जातिगत जनगणना (Caste census) कराने के लिए तैयारी कर रही है. सर्वदलीय बैठक में सरकार की तैयारी के बारे में बताया जाएगा और फिर जो सबकी राय होगी, वही फैसला भी लिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने कहा कि हम लोग जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में हैं और इससे बहुत फायदा होगा.

Advertisement
X
Bihar CM Nitish Kumar
Bihar CM Nitish Kumar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के सर्वदलीय शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से भी की थी मुलाकात
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से भी की जाती रही है मांग

बिहार में पिछले कुछ समय से जातिगत जनगणना (Caste census) को लेकर राजनीति के बीच अब यह लगभग तय हो चुका है कि राज्य में जातिगत जनगणना जल्द होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने सोमवार को जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए इस ओर इशारा किया कि राज्य सरकार अपने स्तर से प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने की तैयारी में लग चुकी है. 

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना (Caste census) कराने के मुद्दे पर जल्द ही वह सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे, जिसके बाद प्रदेश में जातिगत जनगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नीतीश ने हालांकि स्पष्ट किया कि जातिगत जनगणना को लेकर अंतिम फैसला राज्य सरकार सर्वदलीय बैठक के बाद ही लेगी. नीतीश कुमार ने मगर एक बात साफ कर दी कि उनकी सरकार जातिगत जनगणना कराने के लिए तैयारी शुरू कर चुकी है, जिसके बारे में सर्वदलीय बैठक में जानकारी दूसरे दलों के साथ साझा की जाएगी.

जनगणना के मुद्दे पर जल्द होगी सर्वदलीय बैठक

नीतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर जल्द ही सर्वदलीय बैठक होगी. राज्य सरकार अपने स्तर से जातिगत जनगणना कराने के लिए तैयारी कर रही है. सर्वदलीय बैठक में सरकार की तैयारी के बारे में बताया जाएगा. फिर जो सबकी राय होगी, वही फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोग जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में हैं और इससे बहुत फायदा होगा. 

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ समय से जातिगत जनगणना कराने के मुद्दे पर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सर्वदलीय शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) से भी मुलाकात की थी, मगर कुछ समय के बाद केंद्र सरकार की ओर से साफ हो गया है कि देश में जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में वह नहीं है. 

इसके बाद अब लगभग तय हो चुका है कि नीतीश कुमार सरकार राज्य स्तर पर जातिगत जनगणना करवाएगी, जिसकी मांग आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से भी लगातार की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement