scorecardresearch
 

बिहार: सीतामढ़ी शहर में घुसा पानी, तीन मंजिला मकान ध्वस्त

सीतामढ़ी शहर में भी बाढ़ का पानी घुस आया है. इस कारण रामपदार्थ नगर में तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement
X
बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़े (IANS)
बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़े (IANS)

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. गांव से लेकर शहर तक सब बाढ़ की चपेट में है. इस बीच सीतामढ़ी शहर में भी बाढ़ का पानी घुस आया है. इस कारण रामपदार्थ नगर में तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. बताया जा रहा है कि यह मकान शम्भू नाथ झा का था. फिलहाल इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो चुकी है. नेपाल के तराई इलाके और उत्तर बिहार में बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ का संकट और गहरा गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 12 जिलों के 78 प्रखंडों के 555 पंचायतों में बाढ़ से हालात गंभीर हो चुके हैं, जिससे 25 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है. इस दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि हजारों घर तबाह हो चुके हैं. बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बिहार की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है, जबकि वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

Advertisement

वीरपुर बैराज के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सुबह छह बजे वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर 1.53 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था जो आठ बजे बढ़कर 1.68 लाख क्यूसेक पहुंच गया. इधर, वाल्मीकिनगर बैराज में गंडक नदी स्थिर बनी हुई है. यहां आठ बजे गंडक का जलस्तर 92,900 क्यूसेक था.

Advertisement
Advertisement