बिहार के सुपौल जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बैरिया मंच गांव में सीताराम सदा अपने पूरे परिवार के साथ एक झोपड़ी में रह रहे थे. देर रात घर में जल रही ढिबरी से किसी तरह घर में आग लग गई, जिससे घर में सो रही उसकी पत्नी और दो बच्चों की झुलस जाने से मौत हो गई. दोनों बच्चों की उम्र पांच और सात वर्ष बताई जा रही है.
इस घटना में सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि सीताराम बलवा पंचायत से बाढ़ विस्थापित हैं, जो झोपड़ी बनाकर बैरिया मंच में रह रहे हैं. पुलिस शवों को कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बेगूसराय जिले के दुनही गांव में खाना बनाने के क्रम में आग लग जाने से झुलस कर दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि लखीसराय जिले के अमहरा रामनगर गांव में तड़के एक घर के सभी लोग खेत में कटनी को गए थे तभी घर में आग लग गई थी जिससे सो रहे तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.