बिहार के डीजीपी ने गुरुवार को 'समाज सुधार अभियान' के मंच से अजीबोगरीब बयान दिया. डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि कई लड़कियां जो घर छोड़ देती हैं और अपने माता-पिता की मर्जी के बिना शादी करती हैं, उनकी हत्या कर दी जाती है. कई वेश्यावृत्ति में भी पहुंच जाती हैं.
समस्तीपुर में बिहार डीजीपी एसके सिंघल ने समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, हमने कई केस देखें हैं, जब लड़कियां अपना घर छोड़कर चली जाती हैं, वे माता-पिता की मर्जी के बिना शादी कर लेती हैं. इनमें से कई की हत्या कर दी जाती है. कई वेश्यावृत्ति में भी पहुंच जाती हैं. इनका कोई ठिकाना नहीं रहता.
डीजीपी एसके सिंघल ने माता-पिताओं को बच्चों से लगातार बात करते रहने की सलाह दी. इतना ही नहीं सिंघल ने कहा, माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाएं.
डीजीपी एसके सिंघल ने कहा, मैं अभिभावकों से अपील करता हूं कि वे अपने बच्चों के साथ लगातार बातचीत करते रहें. उन्हें अच्छे संस्कार सिखाएं. उनकी भावनाओं को स्वीकार करें और उन्हें समझने की कोशिश करें और अपने परिवार को मजबूती से बांधें.
दरअसल, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान शुरू किया है. इसी कार्यक्रम में डीजीपी ने ये बयान दिया.