scorecardresearch
 

बिहार में सड़क हादसे में सीओ की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बोलेरो के खड़ी बस से टकरा जाने से पश्‍िचम चंपारण जिले के पिपरासी के अंचल अधिकारी (सीओ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बोलेरो के खड़ी बस से टकरा जाने से पश्‍िचम चंपारण जिले के पिपरासी के अंचल अधिकारी (सीओ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार पश्चिम चंपारण के पिपरासी में अंचल अधिकारी के पद पर तैनात मनोज कुमार सुबह एक कर्मचारी और चालक के साथ बोलेरो से पटना के लिए निकले थे.

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और सड़क के किनारे खड़ी यात्री बस से टकरा गई. इस घटना में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कर्मचारी चुनचुन कुमार और चालक गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement